बेनीपट्टी(मधुबनी)। मधवापुर पुलिस ने नेपाल से शराब ले जा रहे चार युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। युवक की पहचान पुपरी थाना के निहसा गांव के राजकुमार सहनी व रूदल सहनी, साहरघाट के प्रशांत कुमार व मणिनाथ झा के रूप में की गई है।
मधवापुर थाना के S.H.O गया सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त दोनों कार्रवाई बासुकी चौक पर की है। जहां पुलिस सतर्क है। हर आने-जाने वाले कि जांच हो रही है। पुपरी के दोनों युवक के पास से चार बोतल नेपाली देसी शराब बरामद की गई।
वही साहरघाट के युवक के पास से दो बाइक व दो बोतल विदेशी शराब मिली। शराब मिलते ही तुरंत युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
Follow @BjBikash