बेनीपट्टी(मधुबनी)। पंचायत चुनाव के दौरान मौत होने पर उनके आश्रितों को दी जाने वाली मुआवजा की राशि तय कर दी गयी है। चुनाव ड्यूटी के दौरान अगर किसी मतदानकर्मी की मौत होगी तो उनके निकटतम आश्रितों को 30 लाख रुपये की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इसी तरह निर्वाचन कर्तव्य के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों के मौत होने पर आश्रितों को 15 लाख सहायता राशि दी जाएगी।
उग्रवादी या असामाजिक तत्वों के हिंसात्मक कार्रवाई यथा रोड माइन्स बम विस्फोट, सशस्त्र आक्रमण आदि में मृत्यु होने पर तीन लाख रुपये अनुग्रह अनुदान के रूप में दिए जाएंगे। स्थायी विकलांगता यथा अंग भंग, अंधापन आदि होने पर 7.5 लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी, परंतु उग्रवादी या असामाजिक तत्वों के हिंसात्मक कार्रवाई में इस प्रकार की विकलांगता होने पर अनुग्रह अनुदान की राशि दोगुनी होते हुए 15 लाख दी जाएगी।
वही, चुनाव के दौरान प्रतिनियुक्त कर्मियों के मौत पर उनके आश्रितों को 30 लाख दिए जाएंगे।
Follow @BjBikash