बेनीपट्टी(मधुबनी)। भाजपा के बेनीपट्टी विधायक विनोद नारायण झा ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र देकर विशनपुर- बर्री पथ को तत्काल मोटरेबुल कराने को कहा है। श्री झा ने बताया कि उक्त पथ काफी महत्वपूर्ण है। जहां माध्यमिक स्कूल के साथ साथ बाणेश्वर स्थान महादेव मंदिर है।
जहां सावन सहित अन्य माह में लोग आवाजाही करते है। वही ग्रामीण इलाकों में आवाजाही के लिए उक्त पथ काफी महत्वपूर्ण है। श्री झा ने कहा है कि उक्त पथ के निर्माण के लिए विभागीय मंत्री को कहा जा चुका है। जब तक सड़क का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक आवाजाही हेतु मोटरेबुल कराये।
Follow @BjBikash