बेनीपट्टी(मधुबनी)। मानसूनी बारिश के कारण मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों के लोग जलजमाव की परेशानी से त्रस्त हो गए है। बेनीपट्टी के परसौना पंचायत के जरैल गांव विगत कई माह से जलजमाव की परेशानी झेल रहा है। लेकिन, गांव के लोगों का दर्द सुनेगा कौन? लगातार जलजमाव के कारण चौक के आसपास कुछ देर के लिए ठहर पाना काफी मुश्किल है।
जलजमाव के कारण लोग जलजनित कीट पतंग से परेशान है। वही शाम के ढलते ही मच्छर से इस कदर परेशान हो जाते है, की सवेरे दुकान बंद कर दुकानदार घर चले जाते है। ग्रामीणों ने बताया कि जलजमाव का दुखड़ा कहाँ सुनाए? हर जगह कह कर थक गए, कोई सुनने वाला नहीं है। जबकि, गांव से बेनीपट्टी अथवा हनुमान चौक जाने का एकमात्र मुख्य सड़क है।
पूर्व पैक्स अध्यक्ष रंजीत रंजन उर्फ बबलू झा ने बताया कि पंचायत के हर गांव की स्थिति ऐसी ही है। जलजमाव कई महीनों से है। धूप होते ही पानी के सड़ांध से लोग परेशान होते है। लेकिन, किसी को कोई मतलब नहीं है।
Follow @BjBikash