बेनीपट्टी(मधुबनी)। भाजपा के विधान परिषद सदस्य सुमन कुमार महासेठ ने बिस्फी के सिमरी में विवाह भवन का उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता अमित कुमार ने किया। एमएलसी महासेठ ने फीता काटकर विवाह भवन को जनता के प्रति समर्पित करते हुए कहा कि, आज अत्यंत खुशी हो रही है कि सिमरी में लोगों की मांग पूरी हो गयी। उन्होंने कहा कि विकास के लिए एनडीए प्रतिबद्ध है। एनडीए में विकास के अलावे कोई बात ही नहीं है।
श्री महासेठ ने कहा कि सिमरी में विवाह भवन निर्माण से यहां के लोगों को काफी लाभ होगा। रक्षाबंधन के अवसर होने के कारण उद्घाटन स्थल पर गांव की बच्चियों ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को राखी बांध कर मुंह मीठा कराया।
जानकारी के अनुसार उक्त विवाह भवन का निर्माण करीब 12 लाख की राशि से कराई गई है। विवाह भवन के उद्घाटन से ग्रामीणों में खासकर गरीबों में विशेष उत्साह देखा गया। उपस्थित नेताओं को स्थानीय लोगों ने फूल माला, पाग व दोपट्टा देकर सम्मानित किया।
मौके पर जेडीयू के नेत्री सोनी कुमारी, अमित कुमार, अभिजीत पासवान, कुशेश्वर कुशवाहा, मुक्तेश्वर प्रसाद आदि थे।
Follow @BjBikash