बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के नजरा पंचायत भवन के समीप एसएच-52 पथ किनारे करंट से एक भैंस की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि उक्त जगह बिजली का तार लटक रहा था। इसी दौरान भैंस चरने के लिए आगे बढ़ा।
जहां बिजली तार के संपर्क में आ गया। जब तक स्थानीय लोग दौड़ते, तब तक भैंस की मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त भैंस पाली के उत्तरवारी टोल के रंजीत सहनी का था।
स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से उक्त पशुपालक को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
Follow @BjBikash