बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी पुलिस ने थाना क्षेत्र के गंगुली बाजार में छापेमारी कर नेपाली देसी शराब के साथ एक बाइक जब्त किया है। पुलिस ने उक्त बाइक के डिक्की व बाइक पर रखे बोरा से नब्बे बोतल नेपाली देसी शराब बरामद किया है। पुलिस के कार्रवाई की भनक पर कारोबारी युवक मौके से फरार होने में सफल हो गया।
प्रभारी एसएचओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर थाना के सहायक अवर निरीक्षक देवकुमार शर्मा ने रेड किया था। जहां से बाइक पर शराब छोड़कर कारोबारी भाग गया। बाइक के आधार पर कारोबारी की जानकारी ली जा रही है।
Follow @BjBikash