बेनीपट्टी(मधुबनी)। साहरघाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के केरवा गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में नेपाली देसी शराब बरामद किया है। वही कारोबार के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
साहरघाट थाना के एसएचओ सुरेंद्र पासवान ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली तो अधिकारियों के साथ केरवा गांव के रामवृक्ष यादव व यशपाल यादव के घर रेड किया गया। जहां आरोपी के घर से पुलिस ने 300 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद किया। शराब बरामदगी के साथ ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
एसएचओ ने बताया कि दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।
Follow @BjBikash