बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के जिरौल गांव की पेंटिंग आर्टिस्ट खुशबू चौधरी की हालिया पेंटिंग चर्चा का विषय बन गया है। खुशबू चौधरी ने अपने नए पेंटिंग में सैनिकों की बहादुरी को दर्शाया है। पेंटिंग में खुशबू ने कटाव स्थल पर एक सैनिक को सुरक्षा हेतु लेटकर अपने पीठ पर बाढ़पीड़ितों को दूसरे सुरक्षित क्षेत्र में ले जाते दिखाया गया है।
खुशबू की ये पेंटिंग हाल के कुछ दिनों से जबरदस्त चर्चा में आ गया है। बाढ़ग्रस्त इलाको में शुमार बेनीपट्टी अनुमंडल के लोग इस पेंटिंग की सराहना कर रहे है। खुशबू चौधरी बताती है कि एक सैनिक अपने लोगों के सुरक्षा के लिए किस कदर जज्बा दिखाती है, इसे दिखाने का प्रयास किया गया।
बता दे कि खुशबू चौधरी मिथिला के पर्व-त्योहार, विधि व अन्य कलाकृति के साथ अन्य मुद्दों पर भी पेंटिंग के माध्यम से लोगों को सकारात्मक संदेश देती रही है। फिलहाल, बाढ़ में सैनिकों के बहादुरी की ये पेंटिंग को लोग काफी सराहना कर रहे है।
Follow @BjBikash