बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के धकजरी पंचायत के नवटोली प्राइमरी स्कूल के शिक्षक मो.अकील हासमी (40) का निधन हो गया है। उनका इलाज दरभंगा में चल रहा था। परिजनों ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से वे घर में बैठ गए। जिससे उनका मधुमेह अनियंत्रित होने लगा। अधिक शिकायत होने उन्हें कर्ज लेकर दरभंगा इलाज के लिए ले जाया गया। जहां रात्रि में उनका निधन हो गया।
अकील हासमी को एक मात्र पुत्र है। परिजनों ने बताया कि उनका वेतन करीब एक साल से विभाग के द्वारा बन्द कर दिया गया था। ईपीएफ के लिए कागजात सही किये जाने व डीईओ को आवेदन दिए जाने के बाद भी उनका वेतन चालू नहीं किया गया था। जिसके कारण वे अक्सर तनाव में रहते थे।
बता दे कि अकील हासमी का नियोजन 2006 में किया गया था। जहां वे विकलांग होने के बाद भी रोजाना स्कूल जाते थे। विकलांगता इस कदर थी, की उन्हें बाइक पर बैठाकर पीछे से पकड़ कर स्कूल ले जाना पड़ रहा था।
Follow @BjBikash