बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के पाली में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक बाइक चोरी कर ली है। इस संबंध में पाली के बैधनाथ मिश्र ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोर के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की गुहार लगाई है।
मिली जानकारी के अनुसार कल शाम साढ़े नौ बजे ग्लैमर बाइक को बैधनाथ मिश्र अपने घर के दलान पर खड़ा कर सोने के लिए घर गए। सुबह छह बजे दलान पर आए तो उनकी बाइक गायब थी। काफी खोजबीन किये जाने के बाद भी बाइक की बरामदगी नहीं हो सकी। इस संबंध में एसएचओ अरविंद कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है। जल्द ही बाइक बरामद कर ली जाएगी।
Follow @BjBikash