अभी-अभी बिस्फी थाना क्षेत्र के बैरवा के समीप कोकला चौक पर अपराधियों ने बंदूक के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार घटना के बाद बाइक सवार अपराधियों के पीछे दर्जनों गाड़ी उसका पीछा कर रही है. अपराधियों द्वारा अपने पीछे आ रहे लोगों को बंदूक दिखाकर दूर रहने की हिदायत दी जा रही है.
इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक युवक पैसा लेकर बैरवा के समीप कोकला चौक के पास से गुजर रहा था इसी क्रम में अपाचे बाइक पर सवार अपराधियों ने बंदूक दिखाकर रूपये लूट कर भागने लगा. घटना को लेकर इलाके सनसनी फैली हुई है. बाइक सवार अपराधियों के पीछे दर्जनों गाड़ी है जो अपराधियों का पीछा कर रही है.
Follow @BjBikash