बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड क्षेत्रों में भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर प्रशासनिक चहलकदमी शुरू हो गयी है। पदाधिकारियों की टीम मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रही है और वरीय अधिकारी बैठक कर तैयारी की समीक्षा में जुटे हुए हैं। प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में मंगलवार को बीडीओ रवि रंजन पहुंच कर मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध रैंप, बिजली, शौचालय और भवन की स्थिति का अवलोकन किया और मौजूद अधिकारियों व कर्मियों को कई दिशा निर्देश भी दिया।
इस क्रम में बीडीओ ने धकजरी स्थित अनुसूचित जाति दलान स्थित मतदान केंद्र, पुस्तकालय स्थित केंद्र, ब्रह्मपुरा में अनुसूचित जाति दलान स्थित केंद्र, मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र और अकौर में संस्कृत विद्यालय स्थित सहित कई बूथों का जायजा लिया।
मतदान केंद्रों पर उपलब्ध रहनेवाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी भी हासिल की। बीडीओ ने रैंप, सड़क, बिजली, शौचालय, चापाकल, चहारदीवारी, कैंपस और कमरों के स्थिति का निरीक्षण किया। साथ ही कर्मियों को सभी व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश दिया। कहा जिन मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की कमी है उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है, ताकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बिना किसी व्यवधान के संपन्न कराया जा सके।
Follow @BjBikash