बेनीपट्टी(मधुबनी)। मधवापुर के पिरोखर पंचायत अंतगर्त एसएच-104 पर हो रहे जलजमाव से ग्रामीणों की परेशानी लगातार बढ़ रही है। सड़क पर जलजमाव से किनारे रहने वाले लोगों के साथ आवाजाही करने वाले लोगों को भी काफी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।
गुरुवार को इस समस्या के निदान के लिए पिरोखर वार्ड नं-02 के दर्जनों ग्रामीणों ने संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन मधवापुर के C.O को दिया है। वही एमएसयू के पूर्व प्रधान सचिव विक्की दुबे ने भी समस्या के निदान के लिए बीडीओ व सीओ दोनों से मुलाकात कर आवेदन दिया है।
ग्रामीणों के द्वारा दिये गए आवेदन में कहा गया है कि S H-104 के जंगबहादुर के घर से डॉ जवाहर लाल ठाकुर के क्लीनिक तक पानी जमा हुआ है। ग्रामीणों के द्वारा नाला उड़ाही पर गाली गलौज की जाती है।
ग्रामीणों ने बताया कि जल्द समस्या का निदान नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा।
Follow @BjBikash