बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि रंजन ने गुरुवार को प्रखंड के त्योंथ पंचायत के तीन अलग अलग वार्डो के जल नल योजना की स्थलीय जांच की। बीडीओ ने पंचायत के वार्ड नं-01, 02 व 03 की जांच की। इस दौरान बीडीओ ने बोरिंग, स्ट्रक्चर भवन, जलापूर्ति पाइप के स्थिति का अवलोकन किया।
उन्होंने अब तक योजना अपूर्ण रखने पर नाराजगी प्रकट करते हुए वार्ड क्रियान्यवन समिति को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 15 दिनों में योजना पूर्ण कर ले, अन्यथा, कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि उक्त पंचायत के विभिन्न वार्डो का एसडीओ ने भी स्थलीय जांच किया था। जांच के दौरान कई आवश्यक निर्देश भी दिए गए थे। बावजूद, उक्त पंचायत ही नहीं, प्रखंड के अन्य पंचायत के जल नल योजना की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीडीओ के साथ जांच में बीपीआरओ गौतम आनंद भी थे।
Follow @BjBikash