बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के शाहपुर पंचायत के अग्रोपट्टी में डूबने से एक लड़की की मौत हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार अग्रोपट्टी के वार्ड नं-01 के उदय यादव की पुत्री मनीषा कुमारी (17) नदी किनारे बांध होकर घर जा रही थी। जहां अचानक उसका पैर फिसल गया।
पैर फिसलते ही लड़की नदी के बढ़े जलस्तर में डूब गई। जिसकी जानकारी मिलते ही परिजन तुरंत नदी में कूद कर लड़की को बाहर निकाल कर सीधे पीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने जांच कर बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
इधर, नदी में डूबने से मौत की सूचना मिलते ही बेनीपट्टी के एसएचओ ने पुलिस को पीएचसी भेजा। जहां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया करते हुए शव को मधुबनी भेज दिया।
लड़की के डूबने से हुई मौत पर परिजन सदमे में है। सीओ पल्लवी कुमारी गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद निर्धारित मुआवजा दिया जाएगा।
Follow @BjBikash