बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी में बारिश थमने के बाद भी नदियों के जलस्तर में वृद्धि जारी है। अधवारा समूह के धौंस, बछराजा, खिरोई, रातो, बुढनद, ककुरा, थुमहानी नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। नदियों के जलस्तर में वृद्धि से बर्री पंचायत के फुलबरिया-रजघट्टा पथ, बर्री से विशनपुर पथ पर पानी का बहाव शुरू हो गया है। 


वही, करहारा के बिरदीपुर लचका, बेतौना से सौहरौल पथ, सौली से करहारा जाने वाली पूल पर पानी चढ़ने से एप्रोच का कटाव शुरू हो गया है। 

उक्त एप्रोच के कटाव हो जाने से करहारा, बिरदीपुर व गुलरिया टोल का संपर्क टूट जाएगा। धौंस नदी व खिरोई नदी नए नए क्षेत्र में फैल रहा है। वही, धनुषी व हथियरबा, बिरदीपुर सहित कई गांव पानी से घिर चुके है। 


इन गांव के लोग नाव से आवाजाही कर रहे है। स्थानीय लोगों ने बताया बाढ़ की तैयारी के मद्देनजर नाव की व्यवस्था भी नहीं की गई है। बिरदीपुर व विशनपुर के ग्रामीणों ने नाव उपलब्ध कराने की मांग की है। 


बघार में पानी फैल जाने से किसानों के धान का बिचड़ा के साथ पशुचारा की किल्लत झेल रहे है। गौरतलब है कि बेनीपट्टी के करीब आधा दर्जन पंचायत अभी से ही पानी से घिर रहे है। 


जिससे गांव के लोगों की समस्या बढ़ रही है। लोग फिलहाल, आवश्यक वस्तुओं के साथ पॉलीथिन व मेडिकल समान जुटाने में लग गए है। बताया जा रहा है कि एक-दो दिन में स्थिति और विकट होगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post