बेनीपट्टी(मधुबनी)। देश में लगातार बढ़ रही पेट्रो मूल्यवृद्धि व महंगाई के खिलाफ मंगलवार को बेनीपट्टी के युगेश्वर झा कांग्रेस कार्यालय से कांग्रेसियों ने जुलूस निकाल कर इंदिरा चौक पर पहुँच नारेबाजी के साथ साथ थाली बजाई। इस दौरान हर कांग्रेसी नेता व कार्यकर्त्ता केंद्र की मोदी सरकार व बिहार सरकार को कोस रही थी।
कार्यकारी अध्यक्ष बैधनाथ झा ने बताया कि जब से मोदी की सरकार आयी है, तब से सिर्फ चंद पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है। जनता के हित से इस सरकार को कोई मतलब नहीं रह गया है।
आज पूरे देश में पेट्रोल ओर डीजल का दाम आसमान छू रहा है। जबकि पेट्रोलियम पदार्थ से हर कोटि के लोग जुड़े हुए है। जिसका परिणाम है कि माल ढुलाई में वृद्धि हो गयी, बस किराया बढ़ गया।
इस दौरान कांग्रेस महिला मोर्चा के प्रदेश नेत्री मीनू पाठक, मिहिर झा, नबोनाथ झा, सुधीर झा, कौशल किशोर, विनोद झा , प्रो केसी पाठक आदि थे।
Follow @BjBikash