बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के अलग अलग जगहों पर तीन लोगों को सांप ने डस लिया है। जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार धकजरी के लोहारपट्टी गांव के गणेश ठाकुर के पत्नी रंजू देवी को घर के सीढ़ी के नीचे सांप ने पैर में डस लिया।
अंधरी गांव के पवन पंडित की पत्नी भारती देवी को चापाकल पर पानी भरने के दौरान सांप ने डस लिया। वही मेघवन के यादव टोली के सुरेश यादव के पुत्र गुड्डू कुमार को खेत पर धानरोपनी के दौरान सांप ने पैर में काट लिया। पीएचसी के चिकित्सक डॉ प्रताप नारायण झा ने बताया कि सभी को निगरानी में रखा गया है।
Follow @BjBikash