उधर, सिमरी बंद की सूचना मिलते ही स्थानीय बिस्फी एसएचओ संजय कुमार समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुँच कर शांति व्यवस्था कायम करने में जुट गए और इनकी सूचना वरीय अधिकारी को दी। लगातार बाजार बंद की जानकारी पर सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौके पर पहुँच कर व्यवसायियों व स्थानीय लोगों से बात कर घटना में संलिप्त अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। वही अन्य मांग को वरीय अधिकारी के संज्ञान में देने की बात कही। जिसके बाद दोपहर करीब तीन बजे सिमरी बाजार बंद को खत्म करा दिया गया।
उधर, स्वर्ण व्यवसायी गौरीशंकर ठाकुर के हत्या से उनके परिजन अभी भी सहमे हुए है। घर के लोगों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। मृतक की मां मनटुन देवी बार बार बेहोश हो रही है। वही पत्नी रंजीता देवी की हालत भी रो रोकर खराब है। मृतक व्यवसायी को दो पुत्र व एक पुत्री है। एक पुत्र को अपराधियों ने बट्ट से मारकर जख्मी कर दिया है। जिसका इलाज अभी भी चल रहा है।
गौरतलब है कि गुरुवार की देर शाम दुकान बंद कर रहे सिमरी बाजार के स्वर्ण व्यवसायी गौरीशंकर ठाकुर की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है। जिसमें मास्क लगाए अपराधी दुकानदार के साथ झड़प करते दिखाई दे रहा है। अपराधी के हाथ में पिस्टल भी स्पष्ट रूप से दिख रहा है।
इस संबंध में सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि सिमरी बाजार के लोगों की मांग पर आश्वासन देकर बाजार को खुलवा दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।