बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी पुलिस ने थाना क्षेत्र के संसारी चौक के समीप से दो बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों युवक से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने युवक के पास से हरलाखी थाना के फुलहर गांव के राम शंकर ठाकुर के दलान से हुई चोरी की बाइक को बरामद किया है। वाहन मालिक रामशंकर ठाकुर ने बताया कि उनकी ग्लैमर बाइक 18 जून को चोरी हो गयी थी।
पुलिस ने चोरी के बाइक के साथ खिरहर गांव के मोनू कुमार व राहुल कुमार को हिरासत में लिया है। हालांकि, युवक का कहना है कि वो धकजरी में गैरेज चलाता है।
जहां धकजरी के ही एक अन्य व्यक्ति ने उसे बाइक ठीक करने के लिए दिया था। उक्त बाइक को ही ठीक कराने के लिए संसारी चौक पर आए थे। एसएचओ अरविंद कुमार ने बताया कि फिलहाल युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Follow @BjBikash