बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी ब्लॉक सह अंचल कार्यालय के आरटीपीएस सेंटर के पीछे आवेदक के लिए बने छप्पर कई महीनों से क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है। जिसकी मरम्मत कराने में सीओ कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। छप्पर काफी क्षतिग्रस्त हो चुका है।
बता दे कि अभी के मौसम कब पानी व कब धूप हो जाता है, कहना मुश्किक है। ऐसे में छप्पर के क्षतिग्रस्त होने से आरटीपीएस के तहत आवेदन करने आये लोगों को कितनी तकलीफ होतो होगी, इसका अंदाजा लगाना सहज है। यहां खड़ा होकर लोग आवासीय, आय, जाति आदि कई अन्य प्रमाण पत्र के लिए खड़े होते है। ऐसे में बारिश के शुरू होते ही आवेदक मुख्य सड़क के किनारे खड़ा हो जाते है।
गौरतलब है कि जिलाधिकारी के अभी हुए दौरा से पूर्व उन्होंने इस छप्पर की मरम्मत कराने का निर्देश दिये था। बावजूद, अधिकारी लापरवाह बने हुए है।
Follow @BjBikash