बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेर थाना क्षेत्र के करही गांव के पीडीएस विक्रेता गंगाधर महतो की बाइक सोमवार की देर रात चोरी हो गयी। पीडीएस विक्रेता अपनी बाइक को अन्य दिनों की भांति दलान पर खड़ा कर घर में सोने के लिए चले गए।
सुबह उठे तो दलान पर बाइक नहीं थी। जिसकी काफी खोजबीन की, लेकिन बाइक का कोई अता पता नहीं चला।
पीडीएस विक्रेता ने बताया कि उनकी बाइक होंडा साइन दो वर्ष पूर्व खरीद की हुई थी।
पीडीएस विक्रेता ने बाइक चोरी की सूचना अरेर के S.H.O को दी है।
अरेर थाना के S.H.O राजकिशोर कुमार ने बताया कि अभी आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन दिए जाने के बाद विधिसम्मति कार्रवाई की जाएगी।
Follow @BjBikash