बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना पुलिस ने बीती रात थाना क्षेत्र के साहरघाट-बसैठ पथ के सिमरकोन के समीप छापेमारी कर भारी मात्रा में नेपाली शराब जब्त की है। शराब के साथ पुलिस ने पांच कारोबारियों को भी गिरफ्तार कर उसके पास से एक बाइक, एक ऑटो व एक पिकअप गाड़ी को जब्त किया है।
धराये कारोबारी की पहचान बेनीपट्टी के शंकर साफी के पुत्र गुड्डू साफी, बाइक चालक बिस्फी के रघोली गांव के दरिक्षण मंडल के पुत्र सोनू कुमार, साहरघाट के खेलावन राम के पुत्र राजेन्द्र कुमार, ऑटो पर सवार दरभंगा के कमतौल थाना के टेकटायर गांव के सुदिष्ट मिश्र के पुत्र सूरज मिश्र, दरभंगा के ही रामअवतार यादव के पुत्र बिकाऊ यादव के रूप में की गई है। पुलिस ने ऑटो में बने तहखाना से 570 बोतल नेपाली देसी शराब, बाइक से 120 बोतल व पिकअप से 3300 बोतल जब्त किया है।
डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि उक्त कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर प्रभारी एसएचओ रविन्द्र प्रसाद, संजीत कुमार, शेषनाथ, सदन राम व बैधनाथ मंडल ने की।
उन्होंने कहा कि शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अनुमंडल के सभी थाना को निर्देशित किया जा चुका है। लापरवाही किये जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
उधर, प्रभारी एसएचओ ने बताया कि पांचों कारोबारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
Follow @BjBikash