बेनीपट्टी(मधुबनी)। भाजपा के MLC घनश्याम ठाकुर ने जिला पदाधिकारी को पत्र भेजकर बाढ़ को लेकर बने संवेदनशील जगहों पर निरोधात्मक कार्य कराने की मांग की है। उन्होंने पत्र में कहा है कि बिहार में अब मानसून प्रवेश कर चुका है। इसलिए, इन कार्यो को त्वरित गति से कराना होगा।


श्री ठाकुर ने बेनीपट्टी के मतरहरी से रानीपुर जमींदारी बांध गांव के पास, मनरेगा द्वारा निर्मित गंगुली बांध के विभिन्न स्थानों पर, करहारा-सौहरौल बांध, चानपुरा के रिंग बांध के विभिन्न स्थलों, मल्हामोर से उड़ेन तक जमींदारी बांध की मरम्मती व मधवापुर के रामपुर से बेनीपट्टी प्रखंड के सीमा तक धौंस नदी के किनारे कटाव स्थल की मरम्मती कराने पर ध्यान दिलाया है।



MLC श्री ठाकुर ने बताया कि इस क्षेत्र के लोग बाढ़ को लेकर आशंकित है। वही समय पर मरम्मती नहीं होने पर जनमानस के बीच भय का माहौल बनेगा, सरकार की बदनामी होगी।


श्री ठाकुर ने कहा कि इस क्षेत्र के विकास व जनहित के मुद्दे को लेकर वे तत्पर है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post