बेनीपट्टी के विद्या बाबू नहीं रहे... प्रसिद्द शिक्षाविद् विद्वान विद्यानाथ झा का आज सुबह निधन हो गया। यह खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मूलरूप से हरसुवार गांव निवासी दिवगंत विद्यानाथ झा उर्फ़ विद्या बाबू ने बेहटा, बेनीपट्टी को कर्म भूमि के रूप में अपनाया था।
1
संस्कृत महाविद्यालय बसैठ चनपुरा (मधुबनी) के आचार्य पद को सुशोभित करने वाले विद्यानाथ झा ने अपने शैक्षणिक योग्यता से हजारों छात्रों को संस्कृत व अंग्रेजी के ज्ञान से लाभान्वित करते रहे। बेनीपट्टी क्षेत्र में दिवगंत विद्यानाथ झा जिस समय तक शैक्षणिक कार्यों में सक्रीय रहे और फिलहाल तक खासकर संस्कृत व अंग्रेजी विषय को लेकर इनकी शैली व पढ़ाने के मामले में कोई दूर-दूर तक नहीं रहा। जिसकी वजह थी कि इलाके में लोग इन्हें विद्यानाथ झा की जगह सम्मान से विद्या बाबू के नाम से जानते थे।
2
मृदुभाषी, मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के लिए जाने जाने वाले विद्या बाबू के निधन से बेनीपट्टी क्षेत्र के शिक्षा जगत को गहरी क्षति पहुंची है, जिसकी भरपाई आने वाले समय में असंभव है।
Follow @BjBikash