बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बसैठ मालिकाना चौक पर ग्रामीणों ने पिस्टल से लैस अपराधी को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। वही, दो युवक मौके से फरार हो गए। पकड़ाए युवक की पहचान मधुबनी नगर थाना के किशोरीलाल चौक के दीपक कुमार गुप्ता के रूप में की गई है।।पुलिस ने युवक से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इस संबंध में प्रेस वार्त्ता करते हुए डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गत वर्ष चानपुरा के सुजीत चौधरी का अपहरण हुआ था। जिसमें मेघवन के सुनील मंडल मुख्य सूत्रधार था। जबकि, एफआईआर में उसका नाम नहीं था। पुलिस ने मामले की अनुसंधान की तो सुनील मंडल का नाम आया।
डीएसपी ने बताया की अपहरण से गुस्साए सुजीत चौधरी दो अन्य लोगों के साथ बाइक से मालिकाना पहुँच कर सुनील मंडल के चाय दुकान पर हो-हल्ला किया। इस दौरान दीपक कुमार गुप्ता पिस्टल से धमकी देने लगा। इसी क्रम में मारपीट की घटना भी हुई।
उधर, डीएसपी ने बताया कि मारपीट के दौरान ग्रामीणों ने दिलेरी दिखाकर एक अपराधी को पकड़ लिया। जबकि, दो अन्य फरार हो गए। इस संबंध में पुलिस ने दीपक कुमार गुप्ता के साथ सुनील मंडल को भी अपहरण मामले में गिरफ्तार कर लिया।
प्रशिक्षु डीएसपी सह थानेदार राकेश रंजन ने बताया कि आर्म्स एक्ट मामले में नवीन मंडल के आवेदन पर सुजीत चौधरी,, दीपक गुप्ता व एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज की गई है। मौके पर अवर निरीक्षक रविन्द्र प्रसाद, मृत्युंजय कुमार, शेषनाथ आदि थे।
Follow @BjBikash