मंगलवार को बिस्फी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से नाराज लोगों ने पीएससी में जमकर बवाल किया. आक्रोशित लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ताला भी जड़ दिया. दरअसल बिस्फी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इमरजेंसी वार्ड का यह हाल है कि यहां इलाज करवाने आये मरीजों को घंटों डॉक्टरो एवं कंपाउंडर का राह देखना पड़ता है.


यही हाल अब भी बना हुआ है. इसी दौरान कई इमरजेंसी मरीज पीएचसी में अपना इलाज करवाने पहुंचे थे जहां दिन के साढ़े दस बजे तक कोई भी डॉक्टर का कोई अता-पता नहीं था. जिसके कारण लोगों का आक्रोश उफान पर था.


इस दौरान आक्रोश व्यक्त करते हुए समाजसेवी दिलीप यादव लिलाम्बर यादव, सोगार्थ यादव, मुकेश कुमार, विपिन कुमार, वकील यादव सहित दर्जनों लोगों ने बताया की यह पीएचसी भगवान भरोसे ही चल रही है पीएससी के नए प्रभारी जब से बने हैं तब से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है पीएससी में न तो कोई दवा मिलती है और नहीं तो समय पर कोई डॉक्टर रहते हैं यह समस्या आए दिन बढ़ती जा रही है और शिकायत करने के बावजूद भी इन समस्यों पर जानबूझकर प्रभारी मौन हैं अपने मनमानी पर उतर गए हैं। किसी भी समस्याओं को लेकर आमजन लोग सरकारी नंबर फोन करते हैं तो कोई जवाब नहीं दिया जाता है। 


इस बाबत में पीएचसी प्रभारी को कई बार फोन किया गया जिसके घंटों देर बाद उनसे बात होने पर उन्होंने बताया कि सभी डॉक्टर को कोविड सेंटर रामपट्टी में लगाया गया है जबकि इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर नही होने के बात पर अपने सफाई में उन्होंने बताया कि रास्ते में डॉक्टर के गाड़ी का टायर पंचर हो गया था जिसके कारण डॉक्टर अस्पताल लेट से पहुंचे, मंगलवार को अस्पताल में हुई इस घटनाक्रम की जानकारी स्थानीय लोगों व मीडिया के द्वारा बीडीओ को संज्ञान में दिया गया है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post