बाबूबरही में पिछले 5 दिनों से चल रहे प्रेसम प्रंसग में न्याय के लिए धरने के मामले में आरोपी माधव झा के ABVP के अलावे MSU से राजनितिक सम्बंध होने की खबर पर मिथिला स्टूडेंट यूनियन के जिलाध्यक्ष विजय श्री टुन्ना ने जवाब दिया है. श्री टुन्ना ने बताया कि माधव झा संगठन के कुछ बैठकों में शामिल रहे हैं लेकिन कभी वह सक्रीय सदस्य के रूप में संगठन में काम नहीं किये. खबरें आई कि उन्होंने सांगठनिक रूप से स्वार्थ के लिए नाजायज रूप से संगठन का नाम इस्तेमाल किया, जिसके बाद समय के साथ संगठन से उनकी दुरी बनती गई और बाद में वह ABVP से जुड़े. संगठन का राजनितिक रूप से उनसे कोई नाता नहीं है.
यूनियन इस मामले में पीड़िता के साथ है. अगर माधव झा दोषी हैं तो उन पर कार्रवाई हो और पीड़िता को न्याय मिले.
Follow @BjBikash