मधुबनी(प्रमुख संवाददाता)। कोरोना के खिलाफ जंग में युवा वर्ग बड़े ही उत्साह से शामिल हो रहे है। जिले में युवाओं के लिए जैसे वैक्सीन दिए जाने की शुरुआत हुई। वैसे, ही युवा वर्ग बढ़-चढ़कर इसमें भाग लेकर टीकाकरण कराते हुए फोटो को सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से पोस्ट कर रहे है।
सोशल मीडिया खासकर फेसबुक पर फोटो शेयर कर अन्य लोगों से भी वैक्सीन लेने की अपील कारगर साबित हो रही है। जानकारी के अनुसार 18 से 45 वर्ष के लिए वैक्सीन के लिए युवा अन्य जगह पर भी पहुँच कर स्लॉट बुक करा टीका ले रहे है।
रहिका के सतलखा गांव के युवा हिमांशु भारद्वाज, मनीष कुमार झा, कुंदन शास्त्री व अजित मंडल बताते है कि स्लॉट बुक में समस्या आयी तो वे लोग मधुबनी जाकर टीकाकरण में उत्सवी माहौल में वैक्सीन का पहला खुराक लिए।
युवाओं ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना की लड़ाई टीकाकरण से ही जीती जाएगी। इसलिए, सभी लोगों को उत्साह से वैक्सीन लेना चाहिए।
Follow @BjBikash