रहिका(मधुबनी)। रहिका थाना के सतलखा-पौना मोड़ पर कार की दुर्घटना हो गयी। जिसमें सवार लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए।
उधर, गश्ती कर रहे रहिका S.H.O अरुण कुमार मौके पर दल-बल के साथ पहुँच कर कार में सवार लोगों को बाहर निकाल कर जानकारी ले ही रहे थे, की उन्हें शराब की बदबू नाक तक पहुँच गयी।
रहिका थाना पुलिस ने तत्काल तीनों को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए मधुबनी भेज दिया। जहां अल्कोहल की पुष्टि होते ही तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दी गयी।
रहिका थाना के S.H.O अरुण कुमार ने बताया कि कार बेनीपट्टी की ओर से आ रही थी। जिसमें पंडौल के लक्ष्मीपुर कनुआही के सुधीर पांडेय, सतीश पांडेय व नजीरपुर के संजीव पांडेय थे।
Follow @BjBikash