बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बसैठ-साहरघाट पथ के सिमरकोन के समीप भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद की है। पुलिस ने शराब के साथ एक पिकअप को भी जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त पिकअप पर करीब 24 बोरा में रखे 3600 बोतल शराब जब्त किया है। हालांकि, पुलिस को चौकन्ना देख कारोबारी व चालक मौके से फरार में होने में सफल हो गया।
S.H.I अरविंद कुमार ने बताया कि वाहन के आधार पर जांच की जा रही है। फिलहाल, एफआईआर दर्ज की जा रही है।
Follow @BjBikash