बेनीपट्टी(मधुबनी)। विभाग के लापरवाही के कारण बेनीपट्टी के मुख्य सड़कों की स्थिति दयनीय है। जगह जगह सड़क पर बन गए गढ्ढे जानलेवा साबित हो रहे है। बावजूद, विभाग गढ्ढों को भरने के प्रति उदासीन बनी हुआ है।
दरअसल, बेनीपट्टी के अम्बेडकर चौक से उच्चैठ जाने वाली अतिमहत्वपूर्ण पथ की स्थिति काफी खराब हो चुकी है। खासकर,खादी भंडार के चंद कदम आगे से सड़क करीब आधा किमी की दूरी में क्षतिग्रस्त है। जगह जगह गढ्ढे हो गए है। जिसमें बारिश का पानी जमा हुआ है। बाइक चालको को गढ्ढे की गहराई का अनुमान नहीं होने से दुर्घटना हो रही है।
बता दे कि उक्त पथ से लोग रोजाना सिद्धपीठ उच्चैठवासिनी के दर्शन के साथ साथ साहरघाट व मधवापुर समेत नेपाल की आवाजाही करते है। जिसके कारण सड़क अतिव्यस्तम श्रेणी में है। बावजूद, सड़क की मरम्मती नहीं कराई जा रही है। जिससे लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश पनप रहा है।
Follow @BjBikash