बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी में कोरोना की रफ्तार पर धीरे धीरे ब्रेक लगने के बाद अब सरकारी मास्क का वितरण किया जा रहा है। प्रखंड के विभिन्न पंचायत में घटिया मास्क के वितरण की चर्चा पर उस समय बल मिल गया, जब नागदह-बलाइन में लोगों ने मास्क वितरण का सामूहिक विरोध कर दिया।
लोगों ने बताया कि शनिवार को वार्ड नं-06 में वार्ड सचिव मास्क वितरण के लिए आया। मास्क काफी घटिया स्तर का था। जिसे उपयोग करने अथवा नहीं करने से कोई फायदा नहीं होता।
ऐसे में लोगों ने जोरदार ढंग से मास्क वितरण का विरोध किया। जिसके बाद वितरण के लिए पहुँचे कर्मी वहां से नदारत हो गए।
Follow @BjBikash