रहिका(मधुबनी)। रहिका प्रखंड अंतर्गत बसुआरा पंचायत सहुआ स्थित बजाज इलेक्ट्रिकल लिमिटेड द्वारा संचालित प्रोजेक्ट के अधीन कार्यरत संवेदक को रिटेंशन बिल नहीं मिलने के कारण अनिश्चितकालीन तालाबंदी दिनांक 05,06,2021 के समय 10:00 बजे सुबह से धरना पर बैठ गए हैं।
कुल संवेदक 80 कार्यरत थे जिसमें आज दिनांक 08,06,2021 को 46 उपस्थित थे।कार्य का भुगतान 60% हो चुका है तथा शेष 40% भुगतान के पिछले 3 साल से मांग पूरा नहीं करने के को लेकर एकजुट होकर तालाबंदी का निर्णय लिया है गया है सभी संवेदक के द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। नारा लगाकर विरोध करते हुए नजर आए।
संवेदक बबलू कुमार सिंह अध्यक्ष, कमल कुमार दास कोषाध्यक्ष, विक्रांत पंजियार , गोविंद कुमार, संतोष कुमार झा , प्रियरंजन राम हृदय प्रसाद ,मुकेश कुमार सिंह ,राजेश सिंह ,संजय कुमार, अजित कुमार झा, मोहम्मद शाकिर, पुलकित गुप्ता, भोला सिंह, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद इरफान ,मोहम्मद फारुख, शैलेंद्र झा ,विकास कुमार ,फूल झा एवं अन्य संवेदको की लगभग लगभग एक एक संवेदक 25-25 लाख रुपया बकाया है। 2 साल से लगातार पैसा मांग करने पर बजाज लिमिटेड कंपनी के पदाधिकारियों द्वारा मुकदमा कर देने व जान से मार देने की धमकी दी जा रही है इसके बावजूद भी संवेदको का कहना है कि जब तक हम लोग की बकाया राशि भुगतान नहीं किया जाएगा तब तक हम लोग अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर धरना जारी रखेंगे।
Follow @BjBikash