बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना के बेहटा में एक विवाहिता का शव मिला है। विवाहिता का शव घर से करीब बीस फ़ीट की दूरी पर निर्मित शौचालय से पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। मृतका के ससुराल पक्ष के लोग फरार बताए जा रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतका रानी देवी ( 21) की शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व बेहटा गांव के राम इकबाल यादव से हुई थी। विवाह के उपरांत मृतका को एक पांच माह की बच्ची है।
उधर, महिला के शव मिलने की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी राकेश रंजन व एसएचओ अरविंद कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुँच कर घटना की प्रारंभिक जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल, प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया गया है। जिससे हत्या के स्पष्ठ कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
एसएचओ अरविंद कुमार ने बताया कि प्राथमिकी के लिए आवेदन प्राप्त होने के बाद केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, केस की जांच की जा रही है।
Follow @BjBikash