मधवापुर(मधुबनी)। साहरघाट के पहिपुरा में गत दिनों बिजली करंट से हुई मौत के बाद मृतका के बच्चों को आर्थिक सहयोग के लिए जनप्रतिनिधि ने हाथ बढ़ाये है। समाजसेवी सह निवर्तमान जिला परिषद सदस्य श्रवण यादव मौके पर पहुँच कर मृतका के बच्चों के सिर पर हाथ रखकर आर्थिक मदद की।
श्री यादव ने कहा कि, मृतका के तीन छोटे छोटे बच्चे है। मृतका के पति की मौत गत दो-तीन वर्ष पूर्व हो गयी थी। जिससे बच्चे असहाय हो गए। ऐसे में समाज के सभी लोगों को आगे बढ़कर मदद करना चाहिए।
गौरतलब है कि गत 19 जून को पहिपुरा में बघार से घास काटकर घर लौट रही बबिता देवी की मौत बिजली तार के चपेट में आने से हो गयी।
Follow @BjBikash