बेनीपट्टी(मधुबनी)। कोरोना के दूसरे चक्र के रोकथाम के लिए अब सरकारी मास्क का वितरण जोर शोर से हो रहा है। जबकि, कोरोना का प्रवेश ग्रामीण इलाकों में हो चुका है।
बेनीपट्टी के ब्रह्मपुरा पंचायत में लगातार दूसरे दिन भी मास्क का वितरण किया गया। हालांकि, मास्क के क्वालिटी पर लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है।
पंचायत के वार्ड नं-01 में मुखिया अजित पासवान खुद घर घर जाकर लोगों को मास्क देते दिखे। इस दौरान मुखिया ने मुहल्ले के लोगों को मास्क का उपयोग करने पर जोर देते हुए कहा, की गांव के कुछ लोग मास्क को नाक के नीचे रखते है, जो संक्रमण को नहीं रोक पायेगा। उन्होंने मास्क को ठीक से लगाने की अपील की,श्री पासवान ने कहा कि मास्क इस तरह से लगाये, ताकि नाक व मुंह ढंक सके।
मौके पर विकास मित्र परमेश्वर राम, सुनीता सदा, दिलीप राम, मटुक सदा आदि थे।
Follow @BjBikash