बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बसैठ महादलित बस्ती में एक युवक की मौत संदिगध अवस्था में हो गयी। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है।
युवक की पहचान सीतामढ़ी जिले के चौरौत गांव के मिसरिया टोल के दुलारचंद मुखिया (22) के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार युवक गत दो महीने से अपने ससुराल बसैठ में था। जहां कल किसी अन्य व्यक्ति से कुछ रुपये लिए। बताया जा रहा है कि उक्त रुपये से जहर खरीद कर सेवन कर आत्महत्या कर ली।
हालांकि, मृतक के पत्नी व ससुराल पक्ष के लोगों के फरार हो जाने से मामला संदेहास्पद हो गया है। प्रभारी एसएचओ रविन्द्र प्रसाद ने बताया कि अभी तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन के आधार पर कांड अंकित किया जाएगा।
Follow @BjBikash