बेनीपट्टी(मधुबनी)। चक्रवाती तूफान 'यास' के कारण विगत कई दिनों से हो रही बारिश से फिलहाल, राहत नहीं मिलती दिखाई दे रही है। मौसम वैज्ञानिक 30 मई तक तूफान के असर से होने वाली बारिश की संभावना पूर्व में ही व्यक्त कर चुका है।
बीती रात सबसे अधिक बारिश होने से चौर लबालब हो चुका है। कई जगहों पर जलजमाव के कारण आवागमन प्रभावित होने की सूचना है। दर्जनों लोगों के घर इस आपदा में ध्वस्त हो गए है। जो फिलहाल, दूसरे लोगों के घरों में शरण लिए हुए है।
अंचल प्रशासन अब तक ऐसे पीड़ित को पॉलीथिन उपलब्ध कराने में नाकाम दिख रही है।
उधर, मौसम विभाग की माने तो रविवार तक बारिश के आसार है। वही वज्रपात की भी संभावना व्यक्त की है।
Follow @BjBikash