बेनीपट्टी(मधुबनी)। लॉकडाउन के मद्देनजर अब पुलिस अलर्ट हो गई है। शुक्रवार को बेनीपट्टी थाना पुलिस सुबह से ही आवश्यक वस्तुओं के अलावे चल रहे दुकान को बंद करा दुकानदारों को जमकर फटकार लगाई।
सुबह करीब दस बजे सीओ पल्लवी कुमारी गुप्ता के निर्देश पर सहायक अवर निरीक्षक राकेश कुमार रॉय दल-बल के साथ बाजार का जायजा लिया। जहां इंदिरा चौक के निकट निर्धारित समय के बाद किराना दुकान खुला हुआ पाया। जहां दुकानदार को फटकार लगाते हुए दुकान बंद करने का निर्देश दिया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के जायजा के दौरान करीब दो दर्जन दुकान आवश्यक वस्तुओं के अलावे दुकान खुली हुई पायी गई है। हालांकि, पुलिस ने बताया कि दुकानदार को फटकार लगाई गई है। फिर भी दुकानदार नहीं आदेश का पालन किए तो कार्रवाई की जाएगी।