बेनीपट्टी(मधुबनी)। लॉकडाउन के दौरान बिना मतलब सड़क पर बाईक चलाना मंहगा पड़ सकता है। लॉकडाउन के दौरान पुलिस रोजाना वाहन जांच करेगी। जांच के दौरान वाहन परिचालन के विशेष आदेश पत्र की कॉपी नहीं होगी, तो पुलिस ऐसे बाईक सवार के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
लॉकडाउन के पहले दिन अरेड़ पुलिस ने बैंक चौक के निकट सघन वाहन जांच की। वाहन जांच के दौरान बाईक सवार से परिचालन के कारण के साथ-साथ विभिन्न कागजात की भी जांच की। इस दौरान दर्जनों गाड़ियों को जब्त किया गया। जब्त वाहनों से शुल्क वसूल कर चेतावनी देते हुए मुक्त किया गया।
अरेड़ एसएचओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान 14 बाईक से चौदह हजार रुपये एवं मास्क नहीं लगाने पर चार सौ रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। मौके पर अवर निरीक्षक रामचन्द्र प्रसाद आदि कर्मी थे।