बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के विभिन्न पंचायत में पीडीएस उपभोक्ताओं को निःशुल्क खाद्यान्न मिल रहा है। निःशुल्क खाद्यान्न का उठाव करने के लिए उपभोक्ता सुबह से ही पीडीएस दुकानों पर उमड़ रहे है। कई जगह सोशल डिस्टेंस की धज्जियां भी उड़ाई जा रही है। जो संक्रमण का खतरा बढ़ा सकता है।
वही, ई पॉस मशीन से खाद्यान्न के वितरण में भी सुरक्षा के विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोग बेहिचक मशीन पर अंगूठा लगा कर उठाव कर रहे है। डीलरों की माने तो संक्रमण तक मशीन से वितरण बंद होता तो बेहतर होता।
बेनीपट्टी के पीडीएस विक्रेता पीताम्बर झा के दुकान पर खाद्यान्न लेने के लिए पहुँचे उपभोक्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के पहल की सराहना करते हुए कहा, की पिछले लॉकडाउन में भी खाद्यान्न दिया गया, जिसके कारण भोजन की समस्या नहीं हुई।
बता दे कि मई माह में सरकार के घोषणा के अनुसार उपभोक्ताओं को बिना पैसे लिए 10 किलो प्रति यूनिट खाद्यान्न दिया जाना है। हालांकि, कई जगहों से खाद्यान्न कम दिए जाने की भी शिकायत प्राप्त हो रही है।
Follow @BjBikash