डीएमसीएच से राहत वाली खबर आई है। पहले से काम कर रहे वेंटीलेटर युक्त ICU में अब आठ बेड का वेंटीलेटर युक्त ICU चालू होने का दावा जिला प्रशासन ने किया है। दो मरीजों को रखकर सफल ड्राई रन भी किया गया। एक कमरे में ICU के सफल संचालन के बाद दूसरे कमरे के बांकी बचे 17 वेंटीलेटर युक्त ICU को भी जल्द शुरू करने का प्रयास जारी है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही मरीजों को आठ नये वेंटिलेटर युक्त ICU का लाभ मिलने लगेगा.
विदित हो कि DMCH में पहले से सात वेंटिलेटर युक्त ICU कार्य कर रहा है। जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम खुद से आईसीयू वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे साथ ही पत्रकारों से बात करते हुए कहा की आइसीयू के आठ बेड को चालू कर दिया गया है। इससे कोरोना मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। डीएम ने मौके पर उपस्थित आउटसोर्स एजेंसी को वार्ड-बॉय की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि रात्रि में कठिनाई नहीं हो सके।