बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी पुलिस ने उच्चैठ बैंक चौक के समीप अतिक्रमणमुक्त कराने के दौरान एक पान की दुकान से छह बोतल विदेशी शराब व दो बोतल बियर बरामद की। शराब की बरामदगी होते ही पुलिस ने राजकुमार साह, लोकेश कुमार व नीतेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी एसएचओ रविन्द्र प्रसाद ने स्वलिखित आवेदन पर तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
मिली जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी पुलिस प्रशासन शुक्रवार की दोपहर बैंक चौक के समीप अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए गई थी। जहां अतिक्रमणमुक्त कराने के दौरान पुलिस ने दुकान से शराब बरामद की। प्रभारी एसएचओ ने बताया कि तीनों को जेल भेजा जाएगा।