बेनीपट्टी(मधुबनी)। कोरोना के दूसरे लहर में बेनीपट्टी में रोजाना पॉजिटिव मरीज मिल रहे है। रविवार को एक बार फिर जांच के बाद 17 मरीज कोरोना के पॉजिटिव पाये गए है।
शनिवार को हुई जांच में 24 मरीज पॉजिटिव पाये गए थे। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गये आंकड़ा के अनुसार रविवार को कुल 159 लोगों की कोरोना जांच की गई। जिसमें रैपिड एंटीजन टेस्ट कीट से 109 लोगों की जांच की।
वहीं आरटीपीसीआर से पचास लोगों की जांच की गई। बता दे कि बेनीपट्टी में कोरोना पॉजिटिव मरीज का आंकड़ा एक सौ से अधिक हो चुका है। बावजूद, अभी भी बाजार में भीड़ में कोई कमी नहीं आ रही है। लोग न तो मास्क का उपयोग कर रहे है, न ही दो गज दूरी का पालन कर रहे है।