साहरघाट थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में रात 9 बजे के करीब बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी, जिसके बाद घायल अवस्था में युवक को DMCH दरभंगा रेफर किया गया है।
घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात सलेमपुर निवासी मनोज साह के 18 वर्षीय पुत्र अमन कुमार साह अपने घर के आगे सड़क पर खड़ा था।
जहां धनौजा गांव की तरफ से ग्लैमर बाइक से आये दो युवक ने अमन से पूछा कि बैरबा गांव कितना दूर है, अमन ने बताया कि गांव यहां से 4 से 5 किलोमीटर दूर है। इतना कहते ही अचानक बाइक सवार अपराधियों ने गोली फायर कर दी।
अमन को दो गोली लगी जिसमें एक गोली युवक के कंधे में लगी। गोली लगने के बाद युवक वहीं गिर गया और अपराधी साहरघाट की ओर भाग निकले। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े और अमन को उठाया।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद साहरघाट पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।
Follow @BjBikash