बेनीपट्टी(मधुबनी)। मधवापुर डकैती के छह दिन गुजर जाने के बाद भी अब तक उद्भेदन नहीं हो सका है। पीड़ित परिवार अभी भी न्याय की गुहार लगा रहा है। पीड़ित परिवार व ग्रामीणों की माने तो मधवापुर थाना के एसएचओ गया सिंह डकैती केस में निर्दोष ग्रामीण को फंसाने के लिए चाल चल रहा है।
जबकि, डकैती मामले में ग्रामीणों का कोई हाथ नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि जब डकैती की घटना हो रही थी, तब मधवापुर थाना पुलिस बेखबर थी। उधर, आशंका जतायी जा रही है कि मधवापुर में डकैती में संभवतः नेपाल के अपराधियों का हाथ हो सकता है। बता दे कि मधवापुर में हुई भीषण डकैती के उद्भेदन को लेकर मधुबनी एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने डीएसपी बेनीपट्टी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर दिया है।
जिसमें सर्किंल इंस्पेक्टर राजेश कुमार को भी शामिल किया गया है। गौरतलब है कि गत 19 अप्रैल के मध्य रात्रि डकैतों ने मधवापुर के इस्माईल चौक निवासी मो. सिराजुल राईन के घर डकैती की घटना को अंजाम देते हुए जमीन बिक्री कर घर में रखे 20 लाख भारतीय नोट के साथ छह लाख नेपाली करेंसी लूट कर ली। इस दौरान डकैतों ने विरोध किए जाने पर गृहस्वामी के पुत्र व पतोहू को धारदार हथियार से जख्मी कर दिया।