बेनीपट्टी(मधुबनी)। आठ मार्च से प्रवेशोत्सव नामांकन अभियान की शुरुआत की गई। सुबह करीब सात बजे प्रखंड के सरकारी स्कूल के छात्रों ने जगह-जगह प्रभात फेरी निकाल कर बच्चों को स्कूली शिक्षा के प्रति प्रेरित किया। प्रखंड के मकिया स्थित राजकीय प्राथमिक मकतब के छात्रों ने पूरे गांव में भ्रमण कर हर गली से गुजरते हुए खुशबू है हर फूल में-हर बच्चा स्कूल में का नारा लगाते हुए स्कूल पहुंचे। बच्चों के हाथों में स्लोगन की तख्ती थी। जिसमें जागरुकता संबंधित नारा लिखा हुआ था। अभियान की शुरुआत एचएम मो. ओजैर, शिक्षिका आरफा खातुन आदि ने किया। एचएम ने बताया कि ये अभियान हर स्कूल के द्वारा किया जाना है। वहीं केसुली में प्राथमिक विद्यालय के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। जिसका नेतृत्व एचएम भरत ठाकुर ने किया। इस दौरान स्कूल के शिक्षक बबिता कुमारी, सलेहा खातुन, अमीरी देवी, मजहर आलम आदि थे। वहीं प्रखंड के शाहपुर, बसैठ, मेघवन, पाली, बनकट्टा आदि जगहों पर भी प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर भी स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।