बेनीपट्टी(मधुबनी)। विश्व महिला दिवस पर बेनीपट्टी स्वास्थ्य विभाग ने महिलाओं को विशेष रुप से कोविन का वैक्सिन दिया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बेनीपट्टी चिकित्सा पदाधिकारी को आठ सौ महिलाओं को कोविन का वैक्सिन देने का लक्ष्य निर्धारित किया था। लक्ष्य के प्राप्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आईसीडीएस विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर टीकाकरण किया। महिलाओं के लिए विशेष टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने केन्द्र को रंग-बिरंगे गुब्बारे से सजा दिया था। जो दूर से शानदार लग रहा था। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि जिला से दिए गये लक्ष्य के अनुसार टीकाकरण के लिए चार टीम का गठन किया गया। जो टीकाकरण कर रही है। वहीं इस दौरान गाईडलाईन के पालन के लिए थाना से सहयोग लिया जा रहा है। टीकाकरण के निगरानी के लिए पीएचसी प्रभारी डॉ शम्भू नाथ झा आदि स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।